घर घर पर दस्तक देंगे हिन्दू युवावहिनी के सदस्य

जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे गरीबों को होम डिलीवरी के जरिये वितरण करेंगे खाद्यान्य संवाददाता -सुनील मिश्रा गोण्डा-जनपद मे लॉक डाउन के चलते पीड़ित परिवारों के दुष्वारियों को देखते हुए जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी शारदा कांत पांडे की अध्यक्षता मे हिन्दू युवा वाहिनी परिवार द्वारा जिले के समस्त व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी

जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे गरीबों को होम डिलीवरी के जरिये वितरण करेंगे खाद्यान्य

संवाददाता -सुनील मिश्रा

गोण्डा-
जनपद मे लॉक डाउन के चलते पीड़ित परिवारों के दुष्वारियों को देखते हुए जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी शारदा कांत पांडे की अध्यक्षता मे  हिन्दू युवा वाहिनी परिवार द्वारा जिले के समस्त व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। संगठन द्वारा जिले में फास्ट एक्शन कमेटी का गठन किया गया है जिसके तहत जरूरत मंदों के घर घर पहुंचकर हियुवा सदस्य खाद्यान्य सामग्री वितरण करेगी।

बताते चले कि इस कमेटी मे आईटी सेल को सक्रिय किया गया है। जिले के 16 विकास खंड व 7 नगर पालिका नगर पंचायत में कोई भी परिवार भुखमरी का शिकार न हो इसके लिए पदाधिकारी फोन के माध्यम से क्षेत्रीय व्यक्तियों द्वारा जानकारियां लेते रहते हैं अति गरीब परिवार दिव्यांग बेवा को राहत सामग्री निशुल्क वितरित किया जाता है दिव्यांग बेवा के यहां विषम परिस्थिति में  कार्यकर्ताओं द्वारा होम डिलीवरी भी की जाती है। हियुवा के इस अभियान के तहत प्रतिदिन 100 घरों मे जाकर जरूरत मंदों को खाद्यान्य सामग्री मुहैया कराया जा रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat