बैंक और सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का घोर उल्लघंन

बैंक और सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का घोर उल्लघंन संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। लाॅकडाऊन के दौरान सरकार लोगों को घरो में रहने की हिदायत दी है। और जरूरी कार्य के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है। लेकिन लोग सामाजिक दूरी का धज्जियां उडाने से बाज नही आ रहे है।

बैंक और सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का घोर उल्लघंन

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। लाॅकडाऊन के दौरान सरकार लोगों को घरो में रहने की हिदायत दी है। और जरूरी कार्य के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है। लेकिन लोग सामाजिक दूरी का धज्जियां उडाने से बाज नही आ रहे है। जिले के विभिन्न बाजारों में बैंको में लगी कतारे यह बताने के लिए काफी थी कि किस तरह सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। सोमवार को जिले के कई बैंकों और सार्वजनिक स्थलों पर इसका आलम देखा गया। आखिर लोग पता नही क्यों मनमानी करके अपने साथ दूसरों को भी परेशानी में डालना चाहते है।

दिन सोमवार को बैंक के बाहर लोगो का जमावड़ा करते लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए देखा गया गया। सरकार एक तरफ कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए लगी है। वही कुछ लोग लाॅकडाऊन का उल्लंघन करते देखे जा रहे है। जिलाधकारी राजेंद्र प्रसाद ने सख्त हिदायत देते हुए कहा था कि लॉक डाउन का उललंघन करने वालो पर सख्त कार्य की जाएगी लेकिन उसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है। आखिर इसी तरह लोग मनमानी करते रहेंगे तो कैसे सरकार की मंशा कामयाब होगी।

About The Author: Swatantra Prabhat