गैस एजेंसियों पर सामाजिक दूरी का खुलेआम उल्लंघन, जिम्मेदार मौन।

गैस एजेंसियों पर सामाजिक दूरी का खुलेआम उल्लंघन, जिम्मेदार मौन। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। सरकार भले ही लाॅक डाऊन करके लोगों को कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए कठिन फैसला लिया है लेकिन लोग है कि सरकार के इस आदेश की धज्जियां उडाने से बाज नही आ रहे है। और खुलेआम सामाजिक दूरी

गैस एजेंसियों पर सामाजिक दूरी का खुलेआम उल्लंघन, जिम्मेदार मौन।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। सरकार भले ही लाॅक डाऊन करके लोगों को कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए कठिन फैसला लिया है लेकिन लोग है कि सरकार के इस आदेश की धज्जियां उडाने से बाज नही आ रहे है। और खुलेआम सामाजिक दूरी को ठेंगा दिखा रहे है। और पुलिस प्रशासन को इसकी खबर नही है कि खुलेआम नियम तोडा जा रहा है। एक मामला सोमवार को गोपीगंज क्षेत्र के घनश्यामपुर, और कोईरौना क्षेत्र के ईनारगांव में स्थित गैस एजेंसी पर देखा गया। जहां एजेंसी के बाहर इतनी भीड देखी गई जो सरकार के सामाजिक दूरी की धज्जियां उडाते दिखी। और एजेंसी के अंदर भी काफी भीड रही। अब यहां सवाल पैदा होता है कि आखिर सरकार की मंशा कैसे कामयाब होगी? लोग है कि अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को भूलकर केवल दूसरों को और सरकार को ही दोषी ठहराते है।

आखिर कब सुधरेगा भारत? एजेंसी संचालक की लापरवाही से जुट रही है यह भीड। यदि कालाबाजारी न करके केवल होम डिलवरी कराते तो भीड एकदम न लगती या भीड लग भी रही है तो स्थानीय पुलिस को सूचित करके इस तरह की भीड को न लगने में सहयोग कर सकते है लेकिन सरकार भले ही संक्रमण से डरकर देश में लाॅक डाऊन कर दे लेकिन एजेंसी संचालक अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे एजेंसी संचालक।

About The Author: Swatantra Prabhat