योगी सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट लॉकडाऊन लाभ की हुई रैंडम जांच में मिली खामियां

कुशीनगर, उप्र।कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी का बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ईक्का ,रिक्शा ,टेम्पो चालक ,दैनिक मजदूर ,ठेलिया,वेंडर व गरीब असहाय लोगों के भरण पोषण के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 1000 रुपये महीना भेजने के लिए नगर पालिका परिषद पड़रौना के 25 वार्डो में लगभग

कुशीनगर, उप्र।कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी का बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ईक्का ,रिक्शा ,टेम्पो  चालक ,दैनिक मजदूर ,ठेलिया,वेंडर व गरीब असहाय लोगों के भरण पोषण के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 1000 रुपये महीना भेजने के लिए नगर पालिका परिषद पड़रौना के 25 वार्डो में लगभग 4000 फॉर्म अधिशासी अधिकारी पड़रौना के कार्यालय में प्राप्त हुए थे। जिसकी 50 नगर पालिका व राजस्व के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से पिछले हप्ते पत्रो की जाँचकर रिपोर्ट भेजी गई थी । 

जिलाधकारी कुशीनगर भूपेन्द्र एस चौधरी द्वारा इसकी रैंडम जांच ना0तहसीलदार पड़रौना से करवाई गई तो इसमें कुछ खामियाँ पायी गयी। तो पुनः उपजिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव के आदेश पर सभी 50 कर्मचारियों द्वारा पुनः इसकी जाँच पड़ताल डोर तो डोर जाकर करने में जुट गए है। ताकि इस महामारी में  मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सही तरीके से संचालित किया जा सके। छावनी वार्ड पूर्वी में जाँच करते नगर लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता ,नगर पालिका कर्मचारी दिनेश पांडेय ,अनूप लाल शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat