पूर्व मंत्री चिन्मयानंद ने मुख्यमंत्री राहत कोष को दिए 1,25000

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय तथा मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता एवं पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के निर्देश पर वैश्विक महावारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संघर्षरत उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में एक लाख पच्चीस हजार का सहयोग प्रदान किया है।एस एस पीजी कॉलेज में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष

 शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय तथा मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता एवं पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के निर्देश पर वैश्विक महावारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संघर्षरत उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में एक लाख पच्चीस हजार का सहयोग प्रदान किया है।एस एस पीजी कॉलेज में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया

कि मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता एवं पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के निर्देश पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से देश और प्रदेश की जनता के बचाव और उनकी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूर्ण करने के उद्देश्य से सोमवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम से मुलाकात कर एक लाख पच्चीस हजार रुपये का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए सौंपा है।इस अवसर पर डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ विकास खुराना तथा अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat