ग्रामीण क्षेत्र में दिख रहा है सामाजिक दूरी का असर।

ग्रामीण क्षेत्र में दिख रहा है सामाजिक दूरी का असर। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लाॅक डाऊन की घोषणा करके लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है। इस आदेश को पालन कराने के लिए पुलिस भी काफी सक्रियता से जुटी है। और लाॅक

ग्रामीण क्षेत्र में दिख रहा है सामाजिक दूरी का असर।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लाॅक डाऊन की घोषणा करके लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है। इस आदेश को पालन कराने के लिए पुलिस भी काफी सक्रियता से जुटी है। और लाॅक डाऊन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी हो रही है। लाॅक डाऊन का असर केवल शहरी क्षेत्र में ही नही अपितु ग्रामीण क्षेत्र में दिख रहा है। मालूम हो कि इस समय राशन की दुकानों पर लोगों की कतारे लगी है। कुछ जगहों पर तो मनमानी भी देखने को मिल रहा है लेकिन ज्यादातर जगह पर लोग लाॅक डाऊन को मानते हुए सामाजिक दूरी का पालन कर रहे है। शनिवार को डीघ ब्लाक इब्राहिमपुर में कोटे के दुकान पर राशन लेने वाले कोटेदार द्वारा बनाये गये गोले में खडे होकर अपने बारी का इंतजार करते दिखे। वही कुछ दुकानों पर मनमानी भीड भी देखी गई। एक जगह तो ऐसा नजारा दिखा कि लोग कोटे के दुकान पर भीड लगाकर खडे थे और एक पुलिस की गाडी आते देख सब भाग खडे हुए। और पुलिस वाले भी वहां रूके बिना ही आगे बढ गये।

About The Author: Swatantra Prabhat