ग्राम प्रधान एवं उनकी पत्नी शिक्षामित्र ने उठाया यह कदम विधवा दिब्यांगो में हर्ष

ग्राम प्रधान एवं उनकी पत्नी शिक्षामित्र ने उठाया यह कदम विधवा दिब्यांगो में हर्ष वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही जनपद के डीघ विकास खंड के कालिका नगर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान देवी प्रसाद मोदनवाल एवं उनकी पत्नी शिक्षामित्र सुमन मोदनवाल ने कालिका ग्राम सभा के विधवा दिव्यांग के लिए एक सराहनीय पहल की

ग्राम प्रधान एवं उनकी पत्नी शिक्षामित्र ने उठाया यह कदम विधवा दिब्यांगो में हर्ष

वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )

भदोही जनपद के डीघ विकास खंड के कालिका नगर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान देवी प्रसाद मोदनवाल एवं उनकी पत्नी शिक्षामित्र सुमन मोदनवाल ने कालिका ग्राम सभा के विधवा दिव्यांग के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है यही नहीं ग्राम प्रधान ने एक नारा भी दिया अनुशासन से आओ राशन पावो यानी दूरी बनाए रखें जिससे इस करोना जैसी महामारी से बचा भी जा सके। बताते चले की भदोही जनपद में स्थित डीघ विकास खंड के कालिका नगर से लगातार तीसरी बार ग्राम प्रधान का हैट्रिक करने वाले देवी प्रसाद मोदनवाल तथा उनकी पत्नी शिक्षामित्र सुमन मोदनवाल ने ग्राम सभा के उन विधवा दिव्यांग के लिए यह सराहनीय कदम उठाते हुए उसने अपने एक माह के वेतन को उन विधवा दिब्यागो के लिए दान कर दिया जो पैसा इन विकलांग दिब्यांग को कोटेदार के यहां देना है साथ ही उनके पति ग्राम प्रधान देवी प्रसाद मोदनवाल ने भी अपने एक माह का वेतन विधवा दिब्यांगो के लिए अनुदान किया है इन दोनों व्यक्तियों का कहना है कि जब तक लाकडाउन की स्थिति रहेगी तब तक कोटेदार के यहा हम लोग अपने सैलरी से स्वयं पैसा जमा कर उन विधवा दिब्यांगो को राशन उपलब्ध कराते रहेंगे शायद यह विकास खंड ही नहीं समूचे जनपद में किसी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत किया है।

About The Author: Swatantra Prabhat