दुर्गागंज थाने पर सीओ ने गरीब और असहाय परिवारों को राशन वितरित किया।

दुर्गागंज थाने पर सीओ ने गरीब और असहाय परिवारों को राशन वितरित किया। वी• पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए सरकार ने 21 दिन का लाॅक डाऊन घोषित किया। जिसके वजह से है से आम जनजीवन काफी प्रभावित है लोग शासन और प्रशासन की बातों को

दुर्गागंज थाने पर सीओ ने गरीब और असहाय परिवारों को राशन वितरित किया।

वी• पी •सिंह (रिपोर्टर )

भदोही। जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए सरकार ने 21 दिन का लाॅक डाऊन घोषित किया। जिसके वजह से है से आम जनजीवन काफी प्रभावित है लोग शासन और प्रशासन की बातों को मानकर अपने घरों में ही है और कही जा नही रहे है। इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग है जिनको भोजन की समस्या हो रही है। जिले में भोजन से किसी को तकलीफ न हो इसी को ध्यान में रखकर जिले के अधिकारी और समाजसेवी लगातार गरीब और असहायों के सहयोग में आगे आ रहे है। इसी क्रम में शनिवार को सीओ भदोही भूषण वर्मा ने दुर्गागंज थाना प्रभारी खुर्शीद अंसारी के साथ मिलकर गरीब बेसहारा दैनिक जीवन यापन करने वाले लगभग सौ परिवारों को भोजन सामग्री का वितरण किया। क्योकि दैनिक मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले वनवासियों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। वनवासियों को भोजन सामग्री वितरित करने के बाद कहा कि भूखे को खाना देना सबसे बड़ा सुख है। क्योकि जो सेवाभाव निःस्वार्थ भाव से किया जाता है वह कार्य आत्मीय सुख प्रदान करता है।

About The Author: Swatantra Prabhat