लंच पैकेट के साथ कोरोना से बचाव की दी जानकारी

कोरोना महामारी के चलते चल रहे लाक डाउन में विक्रमजोत क्षेत्र में स्थित केवटहिया पुरवे पर गरीब परिवारों को शुक्रवार को चौकी प्रभारी विक्रमजोत अजय कुमार सिंह ने अपनी टीम कांस्टेबल काशी नाथ , अनिल यादव व इंद्रजीत पासवान के साथ भोजन का पैकेट वितरण किया और पैकेट वितरण करते हुये लोगो को कोरोना महामारी

कोरोना महामारी के चलते चल रहे लाक डाउन में विक्रमजोत क्षेत्र में स्थित केवटहिया पुरवे पर  गरीब परिवारों को शुक्रवार को चौकी प्रभारी विक्रमजोत अजय कुमार सिंह ने अपनी टीम कांस्टेबल काशी नाथ , अनिल यादव व इंद्रजीत पासवान के साथ भोजन का पैकेट वितरण किया और पैकेट वितरण करते हुये लोगो को कोरोना महामारी के लक्षण व बचाव के बारे में लोगो को जानकारी भी दी । लोगो से अपील की कि लाकडाउन का पालन करें कोई घरों से बाहर न निकलें , समाजिक दूरी बनाये रक्खें , बाहर से लौटे तो शरीर के खुले भाग जैसे हाथ ,पैर व मुख को साबुन से जरूर धोवें ।

About The Author: Swatantra Prabhat