बेरासपुर में युवाओं की पहल से ग्रामीणों को बांटा गया मास्क।

बेरासपुर में युवाओं की पहल से ग्रामीणों को बांटा गया मास्क। मनोज बर्मा (रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में शुक्रवार को ग्रामीणों को आशुतोष तिवारी के सहयोग से मास्क वितरण कर कोरोना वायरस से बचने और लाॅक डाऊन को मानने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बडी

बेरासपुर में युवाओं की पहल से ग्रामीणों को बांटा गया मास्क।

मनोज बर्मा (रिपोर्टर )

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में शुक्रवार को ग्रामीणों को आशुतोष तिवारी के सहयोग से मास्क वितरण कर कोरोना वायरस से बचने और लाॅक डाऊन को मानने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बडी ही सहजता से बताई गई बातों पर अमल करने तथा एक दुसरे को जागरूक करने का आश्वासन दिया। मालूम हो कि शुक्रवार को पत्रकार संतोष तिवारी और सुधांशु मिश्र ने गांव के विभिन्न बस्तियों में जाकर मास्क वितरण किया और लोगो को सरकार द्वारा बताये गये दिशा निर्देश और सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। संतोष तिवारी ने लोगों से स्वच्छता बनाये रखने, घर से बाहर न निकलने और सभी दिशा निर्देश को मानने के बारे में बताया और कहा कि इस महामारी से निपटने में भारत के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। और लाॅक डाऊन को मानते हुए कोरोना के संक्रमण से बचना जरूरी है। मुस्लिम बस्ती में फताऊल्ला, इस्लाम, प्रजापति बस्ती में भगेडू प्रजापति, रामयश शर्मा, अनिल पाल, वर्मा बस्ती में बबुन्दर वर्मा, निषाद बस्ती में संतोष चौधरी, उमाशंकर निषाद ने भी अपने अपने बस्ती के लोगों को इस महामारी में बचाव करने तथा लाॅक डाऊन को मानने की बात कही। मास्क पाने के बाद लोगो ने काफी खुशी जाहिर की।

About The Author: Swatantra Prabhat