बैंकों में खुब देखी जा रही लापरवाही, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान।

बैंकों में खुब देखी जा रही लापरवाही, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान। संतोष तिवारी ( रिपोर्टर ) भदोही। जिले के गोपीगंज के भदोही कोऑपरेटिव बैंक और कौलापुर के यूनियन बैंक में शुक्रवार को बैंक गेट पर भारी अनियमितता दिखाई पड़ी। जहां सरकार लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने की बात कर रही है वही प्रशासनिक

बैंकों में खुब देखी जा रही लापरवाही, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान।

संतोष तिवारी ( रिपोर्टर )

भदोही। जिले के गोपीगंज के भदोही कोऑपरेटिव बैंक और कौलापुर के यूनियन बैंक में शुक्रवार को बैंक गेट पर भारी अनियमितता दिखाई पड़ी। जहां सरकार लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने की बात कर रही है वही प्रशासनिक लापरवाही से लोग मनमानी करने से बाज नही आ रहे है। विचारणीय बात है कि देश के प्रधानमंत्री कोरोना रूपी आई विपत्ति से लोगो को बचाने की मुहिम छेडे हैं। ऐसे में बैंक के आला अधिकारियों और ग्राहकों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। बैंक की गेट पर ग्राहकों की इस कदर भीड़ मची रही कि आसपास के लोग भी मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहे। जिले में यह तो केवल एक दो उदाहरण मात्र है ऐसे न जाने कहां कहां सोशल डिस्टेंसिंग का जहा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में बैंक अधिकारी चुप्पी साधे कार्य करने में व्यस्त रहें और बैंक की गेट पर कई दर्जन ग्राहकों की भीड़ लगी रही। ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बैंक में भारी अनियमितता भी चल रही है। मालूम हो कि बैंक पर तैनात पुलिसकर्मी या तो कहते नही या फिर लोग उनकी बात कोई सुनता नही। इस तरह की सामाजिक दूरी के नियम का खुलेआम अवहेलना के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है? क्या इस तरह से ही कोरोना के संक्रमक को रोकने में लोगों की सहभागिता होगी।

About The Author: Swatantra Prabhat