सभासद समेत व्यापारियों ने पीएम राहत कोष मे दियें ₹51 हजार /

सभासद समेत व्यापारियों ने पीएम राहत कोष मे दियें ₹51 हजार / संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। वैश्विक महामारी का रुप ले चुकी और देश में फैलें कोरोना वायरस के कारण हुए संम्पूर्ण देश में लाकडाउन होने पर जंहा जगह जगह प्रशासन और समाज सेवी संगठन अन्न का वितरण कर रहे हैं, वहीं भदोही जिले

सभासद समेत व्यापारियों ने पीएम राहत कोष मे दियें ₹51 हजार /

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। वैश्विक महामारी का रुप ले चुकी और देश में फैलें कोरोना वायरस के कारण हुए संम्पूर्ण देश में लाकडाउन होने पर जंहा जगह जगह प्रशासन और समाज सेवी संगठन अन्न का वितरण कर रहे हैं, वहीं भदोही जिले के गोपीगंज नगर पालिका परिषद के सभासद डा.आनन्द मोदनवाल व व्यापारी राकेश अग्रवाल, संजीव जायसवाल, विशाल अग्रवाल ने अखिलेश अग्रवाल के सुझाव पर संयुक्त रुप से अपने निजी फंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा राहत कोष मे देश में फैले महामारी कोरोना वायरस से लडने के लिए पीएम केयर के नाम एक छोटा सा योगदान इक्यावन हजार का चेक अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को सौपा। इस मौके पर सभासद डा.आनन्द मोदनवाल व अनुप जायसवाल ने कहा कि लाॅक डाउन को लेकर आसपास के गरीब बनवासी परिवारों को खाद्यान्न दिया जा रहा है जो आगे लाकडाउन तक चलता रहेगा।उन्होंने वैश्विक महामारी से लडने मे सभी को योगदान करने की अपील भी किया।

About The Author: Swatantra Prabhat