सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो कहीं देखने को मिली अव्यवस्था

किशनपुर/फतेहपुर , समूचे विश्व के लिए महामारी बन चुके नोबेल कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार जितनी सख्त है उतने ही उसके अधिकारी इस बात को लेकर उतनी ही ढिला खोरी बारात रहे हैं आज सरकार के द्वारा संपूर्ण सरकारी राशन की दुकानों में अनाज वितरण का काम होना था जिसको लेकर सरकार का सख्त

किशनपुर/फतेहपुर , समूचे विश्व के लिए महामारी बन चुके नोबेल कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार जितनी सख्त है उतने ही उसके अधिकारी इस बात को लेकर उतनी ही ढिला खोरी बारात रहे हैं आज सरकार के द्वारा संपूर्ण सरकारी राशन की दुकानों में अनाज वितरण का काम होना था जिसको लेकर सरकार का सख्त आदेश था कि सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से माना जाए लेकिन अगर बात करें किशनपुर कस्बे सहित आसपास क्षेत्रों की  तो सोसल डिस्टेंस  की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई किसी राशन की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग बिल्कुल भी नहीं दिखाई दी लोग एक जगह झुंड बनाकर खड़े हुए थे तो ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी की दुकानदार तो दिखाई नहीं दे रहा था ऐसी अवस्था में इस प्रकार की दशा में सरकार के आदेशों की अवहेलना हो रही है जिम्मेदार अधिकारी इस बात को बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं सारे मांगों को पूरा कर दिया है लेकिन जब हम मौके पर देखते हैं तो वहां ढाक के तीन पात रहता है और लोग उसी तरह आम दिनों की तरह दिल लगा कर करोना जैसी महामारी को आमंत्रण देने के लिए तैयार खड़े हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat