जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने हनुमत धाम जाकर शेल्टर होम के किचन मैं खाने का निरीक्षण किया

शाहजहांपुर। लाक डाउनकेदौरान सैकड़ों किलोमीटर का दुश्वारियां भरा पैदल सफर पूरा करके जिले की सीमा में दाखिल हुए मजदूर पेशा लोगों ने अपने स्क्रीनिंग और ठहराव के लिए प्रशासन स्तर से अधिकृत किए शेल्टर होम पर रुकना पसंद नहीं किया इसलिए महानगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश स्कूल और पंचायतघरखालीपड़ेहैंजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा

शाहजहांपुर। लाक डाउनकेदौरान सैकड़ों किलोमीटर का दुश्वारियां भरा पैदल सफर पूरा करके जिले की सीमा में दाखिल हुए मजदूर पेशा लोगों ने अपने स्क्रीनिंग और ठहराव के लिए प्रशासन स्तर से अधिकृत किए शेल्टर होम पर रुकना पसंद नहीं किया इसलिए महानगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश स्कूल और पंचायतघरखालीपड़ेहैंजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा शेल्टर होम अजीजगंज व हनुमंत धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा इस दौरान अजीजगंज शेल्ट होम मे 03 व्यक्ति मौजूद मिले तो जिलाधिकारी महोदय द्वारा वार्ता की गयी तथा उनसे स्वस्थ्य के बारे मे पूछा व साथ ही कम्यूनिटी किचन का भी निरीक्षण किया तथा किचन मे बन रहे खाने को खाकर उसकी गुणवत्ता को देखा तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये  तथा हनुमंत धाम मंदिर प्रांगण को देखा और पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए जहां पर उन्होंने भोजन का स्वाद भी चखा और अच्छी से सेवा करने के लिए कहा

About The Author: Swatantra Prabhat