लाकडाउन के आठवें दिन एक्शन में दिखी पाली पुलिस

लाकडाउन के आठवें दिन एक्शन में दिखी पाली पुलिस पाली(हरदोई) लॉक डाउन के दौरान दिनों दिन सख्त हो रहे पुलिस तेवरों के चलते पाली कस्बे से ग्रमीण अंचलों तक सडकों समेत गली कूचों मे भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा दिखाई दिया वही अस्पताल, मेडिकल स्टोर,और सब्ज़ी की दुकानो पर लोग सोशल डिस्टेसिग का पालन

लाकडाउन के आठवें दिन एक्शन में दिखी पाली पुलिस

पाली(हरदोई) लॉक डाउन के दौरान दिनों दिन सख्त हो रहे पुलिस तेवरों के चलते पाली कस्बे से ग्रमीण अंचलों तक सडकों समेत गली कूचों मे भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा दिखाई दिया वही अस्पताल, मेडिकल स्टोर,और सब्ज़ी की दुकानो पर लोग सोशल डिस्टेसिग का पालन करते दिखाई पड़े

कोराना वायरस ने जहां पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा रखा है वही देश भी खतरनाक वायरस के तांडव से अछूता नहीं रहा है इस खतरनाक वायरस के कहर से वाकिफ शासन द्वारा देश मे 21 दिनों का लाकडाउन की घोषणा की गई जिसके अनुपालन कराने के लिए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है बुधवार को लाकडाउन के आठवें दिन पाली पुलिस अपने पूरे एक्शन मे दिखाई पडी नगर के बरगद तिराहे पर अपने हमराही ओं समेत ड्यूटी पर डटे एसआई मुकुल दुबे ने लॉक डाउन के बावजूद अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों को उठक बैठक लगवा कर मुर्गा बनाकर लाक डाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत देकर छोडने के अलावा चार दो पहिया वाहनों के चालक काट कर 2500 रुपये का जुर्माना वसूल कर दो बाइको को सीज किया पुलिस की इस कार्रवाई से अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों में हड़कंप मच गया इसके साथ ही पाली पुलिस की कई टीमें लगातार नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक गस्त करती रही लादेन के नियमों का पालन कराने के लिए पाली पुलिस कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है जिसके परिणाम स्वरूप बुधवार को नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सड़कों का गली कूचे में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat