भदोही जिले की सीमाएं सील, लोगों के लिए बना आइसोलेशन सेंटर।

भदोही जिले की सीमाएं सील, लोगों के लिए बना आइसोलेशन सेंटर। के •देव पाण्डेय (रिपोर्टर ) भदोही। लाॅकडाऊन को सख्ती से पालन करने के लिए सरकार ने प्रदेश के साथ साथ जिलों की सीमाएं सील कर दी है। और जो लोग किसी जिले की सीमा में है वे लोग जिले में बने आइसोनेशन सेंटर में

भदोही जिले की सीमाएं सील, लोगों के लिए बना आइसोलेशन सेंटर।

के •देव पाण्डेय (रिपोर्टर )

भदोही। लाॅकडाऊन को सख्ती से पालन करने के लिए सरकार ने प्रदेश के साथ साथ जिलों की सीमाएं सील कर दी है। और जो लोग किसी जिले की सीमा में है वे लोग जिले में बने आइसोनेशन सेंटर में 14 दिन रहेंगे। ज्ञानपुर सीओ कालू सिंह ने बताया कि जिले में आइसोलेशन सेंटर बनाये गये है। जहां पर रहने खाने इत्यादि की सभी व्यवस्था रहेगी। गोपीगंज और ज्ञानपुर में लोगों को रखा जायेगा। यदि लोगों की संख्या बढेगी तो और भी व्यवस्था बढाई जायेगी। ज्ञानपुर सीओ ने कहा कि जो लोग लाॅक डाऊन का पालन नही करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

About The Author: Swatantra Prabhat