जरूरतमन्दो, गरीबों के घर तक पहुंचाया जा रहा राशन ।

जरूरतमन्दो, गरीबों के घर तक पहुंचाया जा रहा राशन । सरस राजपूत( रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की प्रेरणा से समाजसेवी अनेक कस्बों के विभिन्न वार्डों में जरूरत मन्दो व गरीबों को राशन मुहैय्या करवा रहे हैं। देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिये पूरे देश मे 21 दिनों का

जरूरतमन्दो, गरीबों के घर तक पहुंचाया जा रहा राशन ।

सरस राजपूत( रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की की प्रेरणा से समाजसेवी अनेक कस्बों के विभिन्न वार्डों में जरूरत मन्दो व गरीबों को राशन मुहैय्या करवा रहे हैं।


देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिये पूरे देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे में रोज कमाने खाने वालों के लिये समस्या खड़ी हो गई है हालांकि केंद्र और प्रदेश सरकार अपनी अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर गरीब परिवारों के लिये राशन व नगद राशि भी मुहैय्या करवा रही है। मजदूरों के खाते में धनराशि आना शुरू भी हो गयी है लेकिन घरों से न निकलने के कारण जिन घरों में चूल्हा नही जला ऐसे लोगो की जानकारी कर अनेक कस्बे के समाजसेवी विनय चौरसिया, ग्राम प्रधान भंडा आलोक कुमार सिंह, व भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय पान्डेय गोरेलाल आदि लोग बराबर अनेक न्याय पंचायत के विभिन्न वार्डो मे जाकर कई परिवारों को राशन उपलब्ध करवा रहे हैं।

वही आलोक कुमार सिंह ,भाजपा के पूर्व युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष गोरेलाल पांडे ,समाजसेवी विनय चौरसिया आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। जो अनवरत लॉक डाउन तक चलता रहेगा। अगर आपके आसपास कोई गरीब परिवार ऐसा हो जिसके यहाँ चूल्हा न जला हो तो हमें अवगत करवाये हम उस घर तक राशन सामग्री अवश्य पहुंचाएंगे।इनके साथ विनय चौरसिया आलोक सिंह ,गौरव राजपूत, भाजपा के पूर्व युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष विनय कुमार पांडे (गोरेलाल) आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat