समाजसेवीको ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री ।

समाजसेवीको ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री । समाजसेवीको ने जारी रखा गरीबों को राशन बाटने का सिलसिला । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही। विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आम जन मानस की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी

समाजसेवीको ने गरीबों को जगह -जगह बांटी राहत सामग्री ।

समाजसेवीको ने जारी रखा गरीबों को राशन बाटने का सिलसिला

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

भदोही। विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आम जन मानस की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश मे 21 दिनी लॉक डाउन की उद्द्घोषणा करते हुए देशवासियों से 21 दिन के लिये अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी थी। जिसके बाद से काम काज बन्द होने से हर तबके का आदमी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। जिनमें भी रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिये सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना मजदूर वर्ग को करना पड़ हा है ।ऐसी मुसीबत के समय मे जनपद के सभी समाजसेवी अपने – अपने क्षेत्रों मे गरीब मजलूमो को राहत सामग्री बांट मानवता को गौरवान्वित कर रहे है ।
बता दें कि जिले के कोईरौना थाना के कोनिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में समाजसेवी पवन तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को करीब 200 लोगों को राशन व खाद्यान्न आटा, चावल, आलू, मशाला, साबून घर घर जाकर वितरित किया गया ।

इसी प्रकार ग्राम सभा बनकट मे भगवा रक्षा वाहिनी के प्रदेश मंत्री निशान्त पाठक और युवा समाजसेवी मनोज पाठक के नेतृत्व में राशन वितरण सम्पन्न हुआ जिसमें निशान्त पाठक ने उन गरीबों से कहा किसी भी सामान की जरूरत पडे़ तो आप हमे अपना समझकर हमे सूचित करे ।

इसी प्रकार रमयनपुर मोढ़ गंभीर संकट मे क्षेत्र के गरीबो और असहाय लोगो को स्वेच्छिक सहायता से भदोही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा व मोढ़ प्रधान के नेतृत्व में राशन वितरण किया गया जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के सौरभ मिश्रा भी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार समाज सेवी शाहिद खान प्रबंधक भारत गैस एजेंसी के अन्य कर्मचारी के साथ जरूरत मन्द असहाय लोगो को आवश्यक खाद्य सामग्री मुहल्ला पुरानी बाजार , ढईकरान बस्ती व सरांय मोहाल आदि स्थानों मे कुल 17 लोगों को बांटी गई।

और वही मतेथू धोबहीया बनवासी बस्ती में योगेन्द्र सिंह बघेल (जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ) के नेतृत्व में 30 लोगों को राशन वितरण किया गया

जिसमें प्रेमशंकर पाठक, राज यादव, आदर्श पाठक, बाबा दूबे, रंगलाल अग्रहरि, नियाज अली आदि रहे। और महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये लॉक डाउन के दौरान अपने अपने घरों में रहने की अपील की।

About The Author: Swatantra Prabhat