घर -घर पहुंचेगी राहत सामग्री, तहसीलदार देवेन्द्र कुमार ने दिलाया विश्वास

घर -घर पहुंचेगी राहत सामग्री, तहसीलदार देवेन्द्र कुमार ने दिलाया विश्वास / जगह- जगह राहत सामग्री वितरित कर घर मे रहने की की अपील उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ ) ज्ञानपुर भदोही । कोरोना महामारी को हराने के लिये पी एम मोदी द्वारा देश मे 21 दिन के लिये पूरे देश मे लॉक डाउन का ऐलान

घर -घर पहुंचेगी राहत सामग्री, तहसीलदार देवेन्द्र कुमार ने दिलाया विश्वास /

  • जगह- जगह राहत सामग्री वितरित कर घर मे रहने की की अपील

उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ )

ज्ञानपुर भदोही । कोरोना महामारी को हराने के लिये पी एम मोदी द्वारा देश मे 21 दिन के लिये पूरे देश मे लॉक डाउन का ऐलान किया था। लॉक डाउन होने के बाद रोजी रोटी कमाने के लिये सबसे अधिक समस्याओं का सामना रोजमर्रा का जीवन यापन करने वाले गरीब फुटपाथी बाशिंदों को करना पड़ता था।जिनकी समस्याओं का समाधान करते हुए ज्ञानपुर तहसील के तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने जोगिनका, जोरई, गेराई ,गोपीगंज, सोनखरी आदि कस्बो मे घूम- घूम कर गरीब फुटपाथी बाशिंदों को खाद्यान्न के पैकेट,मास्क, आटा ,दाल ,चावल ,फल वितरित करते हुए उनसे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने व अपने व अपने परिजनों को सुरक्षित व निरोगी रखने के लिये घरों में रहने की अपील की।

इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने गरीबों को विश्वास दिलाया कि आप लोगों के पास खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं होने पाएगी। और साथ ही साथ उन्होने कहा कि आप लोगों को पी एम मोदी द्वारा कोरोना महामारी से आम जन मानस को बचाने के लिये उद्द्घोषित 21 दिनी लॉक डाउन कानून का अक्षरशः पालन करना है। इस दौरान आपको खाद्य सामग्री की आपूर्ति घर बैठे कराई जाएगी। आप लोगों को रोजी रोटी कमाने के लिये कहीं जाने की जरूरत नहीं है। जिसमें मुख्य रूप से ज्ञानपुर के तहसीलदार देवेंद्र कुमार ,लेखपाल रमाशंकर लाल ,लेखपाल अमरेश पांडे, राजेंद्र यादव हमराही सहित उपस्थित रहे

About The Author: Swatantra Prabhat