क्वॉरेंटाइन सेंटर तो बन गया लेकिन डॉक्टर नदारद

संवाददाता -राज कुमार विश्वकर्मा छपिया,गोण्डा –विकासखंड छपिया के मसकनवा बाजार में स्थित मां गायत्री रामसुख पीजी कॉलेज मसकनवा को प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है यहां पर डॉक्टर ना होने के कारण बाहर से आने वाले की चेकिंग नहीं हो पा रही है। राजस्व टीम मौजूद है मौके पर स्वास्थ्य टीम नदारद

संवाददाता -राज कुमार विश्वकर्मा

छपिया,गोण्डा –
विकासखंड छपिया के मसकनवा बाजार में स्थित मां गायत्री रामसुख पीजी कॉलेज मसकनवा को प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है यहां पर डॉक्टर ना होने के कारण बाहर से आने वाले की चेकिंग नहीं हो पा रही है।

राजस्व टीम मौजूद है मौके पर स्वास्थ्य टीम नदारद है यहां पर दूर-दराज से आने वाले लोगों को कोविड-19 कोरोना का चेकिंग नहीं हो रहा है लखनऊ से चलकर गिरधारी लाल स्वरागिनी देवी जो पति-पत्नी हैं मसकनवा बाजार के मूल निवासी है सोमवार लगभग 2:30 बजे से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद लेकिन कोई डॉक्टर ना होने के कारण इन लोगों का अभी तक जांच नहीं हो पाया है

सीएमओ ऑफिस गोंडा बात होने पर उन्होंने कहा कि डॉ मौजूद है लेकिन मौके पर पहुंचे संवाददाताओं ने देखा कि डॉक्टर यहां मौजूद नहीं है सीएचसी अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हमारे यहां अभी डॉक्टर नहीं है।

About The Author: Swatantra Prabhat