तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशां फ़िरोज़ प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू ने नगर को कराया सेनिटाइज

तुलसीपुर /बलरामपुर कोविड कोरोना वायरस की रोक थाम व इस वायरस से बचाव के दृश्टिगत आज दिनांक 28 मार्च को तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशां फ़िरोज़ के प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में मुख्य मार्गों सड़कों नालियों दुकानों एंव घरों के दरवाजों पर सेनिटाइजर का छिड़काव कराया।अध्यक्ष प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू

तुलसीपुर /बलरामपुर कोविड कोरोना वायरस की रोक थाम व इस वायरस से बचाव के दृश्टिगत आज दिनांक 28 मार्च को तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशां फ़िरोज़ के प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में मुख्य मार्गों सड़कों नालियों दुकानों एंव घरों के दरवाजों पर सेनिटाइजर का छिड़काव कराया।अध्यक्ष प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर नगर पंचायत परिवार बहुत गम्भीरता से नगर के तमाम वार्डों की गलियों में सफाई नायकों द्वारा सेनिटाइजर का छिड़काव नालियों में दवा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने कहा कि नगर पंचायत के सम्पूर्ण क्षेत्रों में सेनिटाइजर एंव दवा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है और ये कार्य लगातार जारी रक्खा जाएगा।नगर के नागरिकों को जागरूक होने की ज़रूरत है कूड़ा कचरा सड़क पर इधर उधर ना फेंके तथा स्वयं वो अपने घरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंने की बात बताई।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू अधिशाषी अधिकारी अनुरुद्ध कुमार पटेल सभासद मुशाहिद अली खान सहित नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat