ग्राम सभा में मास्क और साबुन किया गया वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा –जिले के मनकापुर विकासखंड के ऐलंनपुर ग्रंट ग्रामसभा में मास्क, साबुन और रोजाना जरूरी चीजें ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान डा० श्रीकांत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार मौर्या, राहुल प्रजापति, विकास गुप्ता युवा समाजसेवी के द्वारा पच्चीस गरीब और निर्बल लोगों को

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

गोण्डा –
जिले के मनकापुर विकासखंड के ऐलंनपुर ग्रंट ग्रामसभा में मास्क, साबुन और रोजाना जरूरी चीजें ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई।

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान डा० श्रीकांत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार मौर्या, राहुल प्रजापति, विकास गुप्ता युवा समाजसेवी के द्वारा पच्चीस गरीब और निर्बल लोगों को मास्क और साबुन वितरण किया गया।

लोगों को और विस्तार से करोना के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए डा० श्रीकांत ने कहा कि हमें देश को और सभी जनता बचाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकले और ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, हो सके तो घर पर ही रहे हमेशा मास्क पहने और खाना खाने से पहले हाथ धोना भी अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जीतेगा भारत, हारेगा करोना यह संदेश हर घर घर तक पहुंचना है और लोगों को इसमें सहयोग करना है। ताकि हमारा देश इस विषम परिस्थितियों से जल्दी निजात पा सके।

About The Author: Swatantra Prabhat