दिहाड़ी मजदूरों की मदद को सामने आये समाजसेवी

जरूरतमंदों को बांटी खान-पान की वस्तुएं लम्भुआ / सुल्तानपुर :-पूरे देश में प्रधानमंत्री के निर्देश पर लॉक डाउन किया गया है। जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ा जा सके, ऐसे में दिहाड़ी, मजदूर व अन्य जो भीख मांग कर अपनी जिंदगी का बसर करते थे, सब भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। जिसके

 जरूरतमंदों को बांटी खान-पान की वस्तुएं

लम्भुआ / सुल्तानपुर :-पूरे देश में प्रधानमंत्री के निर्देश पर लॉक डाउन किया गया है। जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ा जा सके, ऐसे में दिहाड़ी, मजदूर व अन्य जो भीख मांग कर अपनी जिंदगी का बसर करते थे, सब भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। जिसके चलते यूपी सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश सिंह उर्फ अंगद भैया ने सूचना मिलने के तुरंत बाद उन सभी लोगों के लिए दाल, चावल, आटा, सब्जी, तेल, मास्क, सैनिटाइजर  के साथ-साथ अन्य सभी जरूरी वस्तुओं का एक थैला बनाकर जरूरतमंदों के घर- घर पहुंचाने का काम किया।

समाजसेवी अंगद सिंह ने बताया कि मित्रों द्वारा सूचना के बाद में इन राहत सामग्रियों को जरूरतमंदों के पास पहुंचा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब तक मेरे पास पैसे हैं, तब तक खुद से बांटता रहूंगा। मेरे पास पैसे खत्म हो जाएंगे तो मैं इष्ट मित्रों से सहायता लूंगा। किसी भी असहाय व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दूंगा। उन्होंने बताया कि आज राहत सामग्री चांदा कस्बे से पट्टी रोड पर कुछ फेरीवाले जो दूसरे जिलों से आकर कर रोजी रोटी चलाते थे वे सभी दो दिन से भूखे हैं उनके पास पहुंचाई जा रही है। जहाँ – जहाँ से मुझे सूचना मिल रही है सभी जगह राहत सामग्री पहुंचाई जायेगी।

About The Author: Swatantra Prabhat