दूरदराज से लौट रहे मजदूरों के लिए महानायक साबित हो रहे सीओ राकेश कुमार नायक

कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है।जिससे महानगरों में चल रही बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों में ताले लटक जाने की वजह से वहाँ कार्यरत लाखों मजदूर बेघर हो गए है।कोई जरिया न होने के चलते बड़ी संख्या में मजदूर अपने परिवार को लेकर अपने अपने घर की ओर


कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है।जिससे महानगरों में चल रही बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों में ताले लटक जाने की वजह से वहाँ कार्यरत लाखों मजदूर बेघर हो गए है।कोई जरिया न होने के चलते बड़ी संख्या में मजदूर अपने परिवार को लेकर अपने अपने घर की ओर पलायन करने को विवश हैं।मगर कोई सवारी का साधन न होने की बजह से दिल्ली हरियाणा पंजाब जैसे महानगरों से सैकड़ो किलोमीटर दूर पैदल अपने घरों पर जाने को बिबस है।

इनकी स्थिति इतनी खराब है कि बड़ो के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों को खिलाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।पैरो में छाले पड़ गए हैं।इनको बस एक ही चिंता है कि जल्द से जल्द घर पहुँचे।शनिवार को भी जब भारी संख्या में दिल्ली से पैदल अपने बीबी बच्चों के साथ बदहाल हालत में मजदूर पलिया पहुँचे ।उनकी हालत देखकर सीओ पलिया राकेश कुमार नायक भावुक हो गए।और अपनी पुलिस टीम के साथ रोते बिलखते बच्चों को ढांढस बंधाते हुए सभी को भरपेट भोजन करवाया व सभी की जांच करवाने के उपरांत सभी को गाड़ी में बैठाकर उनके गंतव्य तक भेजा।साथ ही पूरी सर्किल की पुलिस टीम को आदेश दिए कि वाहर से आने वाले मजदूरों व गरीबो की निःस्वार्थ सेवा करे।

About The Author: Swatantra Prabhat