पूर्व विधायक जाहिद बेग ने जिलाधिकारी को सौंपा 35 हजार रुपए का चेक /

पूर्व विधायक जाहिद बेग ने जिलाधिकारी को सौंपा 35 हजार रुपए का चेक उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए 35 हजार रुपया का योगदान दिया है। उन्हें पूर्व विधायक के तौर पर प्रतिमाह शासन से 35 हजार रुपया पेंशन मिलता

पूर्व विधायक जाहिद बेग ने जिलाधिकारी को सौंपा 35 हजार रुपए का चेक

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही। सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए 35 हजार रुपया का योगदान दिया है। उन्हें
पूर्व विधायक के तौर पर प्रतिमाह शासन से 35 हजार रुपया पेंशन मिलता है। यह धनराशि उन्होंने शनिवार को जिला मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि यह धनराशि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की खरीद के लिए निर्गत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम व बचाव के लिए जो हो सक रहा है। उसे किया जा रहा है और आगे भी करते रहने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी के कारण लोगों में अपने सुरक्षा को लेकर दिक्कत है। ऐसे लोगों के अंदर डर बना हुआ है। बेग ने डीएम के सामने एक सुझाव रखते हुए कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में बने कार्पेट एक्सपो मार्ट के अंदर एक रैन बसेरा खोलने की इच्छा करते हैं। अगर इसके लिए इजाजत दी जाएं तो वहां पर गरीब, निराश्रितों व बाहर से आकर यहां पर मजदुरी करने वालों को रखकर उनके भोजन आदि की व्यवस्था कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम का प्रयास करना सभी का कर्तव्य है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए हैं कि वह गरीबों, निराश्रितों व जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आए। कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन में भुखमरी का शिकार न होने पाएं। सभी को समय पर भोजन मिलता रहे। इस मौके पर सपा नेता राजकुमार यादव मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat