गैस उपभोक्ताओं पर पड़ रही घाटोली की मार ।

गैस उपभोक्ताओं पर पड़ रही घाटोली की मार । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) अभोली भदोही। एक ओर जनता जहां कोरोना महामारी को लेकर लाकडाउन काक्षदंश झेल रही है वहीं अभोली क्षेत्र में रसोई गैस उपभोक्ताओं से कुछ एजेंसी संचालक केवल अवैध वसूली ही नहीं करते बल्कि आम जनता को घटतौली भी झेलनी पड़ती है।

गैस उपभोक्ताओं पर पड़ रही घाटोली की मार ।

वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )

अभोली भदोही। एक ओर जनता जहां कोरोना महामारी को लेकर लाकडाउन काक्षदंश झेल रही है वहीं अभोली क्षेत्र में रसोई गैस उपभोक्ताओं से कुछ एजेंसी संचालक केवल अवैध वसूली ही नहीं करते बल्कि आम जनता को घटतौली भी झेलनी पड़ती है। सिलेंडर में 1 से 2 किलो तक गैस कम निकलती है। क्षेत्र में हजारों से अधिक गैस उपभोक्ता हैं। इनमें से आधे से अधिक कम पढ़े लिखे हैं , और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं। इसका फायदा गैस एजेंसी संचालक उठा रहे हैं। वह हाकर को सिलेंडर की होम डिलीवरी का मेहनताना नहीं देते। बल्कि एजेंसी से प्रति सिलेंडर मिलने वाला ₹20 डिलीवरी चार्ज भी खुद रख लेते हैं । जिसके चलते हाकर उपभोक्ताओं से 30 से ₹50 तक वसूलते हैं । इसके साथ ही वह घटतौली भी करते हैं। गोदाम से निकले सिलेंडर में उपभोक्ता के घर पहुंचते-पहुंचते तक एक से दो किलो गैस कम हो जाती है । लेकिन उपभोक्ता को इसकी जानकारी तब होती है। जब गैस समय से पहले खत्म होती है । हालांकि कोई हाकर घटतौली न करें ।इसके लिए गैस कंपनियों ने नियम बना रखा है। सभी आकर अपने साथ वजन मशीन रखेंगे और सिलेंडर की डिलीवरी देने से पहले उपभोक्ता को उसका वजन दिखाएंगे लेकिन हां कर ऐसा नहीं करते कभी कोई ग्राहक वजन कराने को खाता है। तो वह मशीन ना लाने का बहाना बना देते हैं हालांकि बाट माप विभाग द्वारा क्षेत्र में कभी भी जांच-पड़ताल नहीं कराई गई। जिससे एजेंसी संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ।इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा शीघ्र कार्रवाई किए जाने की नागरिकों ने मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat