जरुरतमंदों के घर पहुँचे समाजसेवियों के कदम

खाद्यान्य सामग्री देकर बोले चिंता मत करना जब तक हैं हम ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला तरबगंज,गोण्डा-कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के चलते भूख से बिदक रहे कमजोर तबके व निराश्रित व जरुरतमंदों को राहत देने के लिए सामाजिक लोग आगे आए हैं। जो इनके घर जाकर खाद्यान्य सामग्री

खाद्यान्य सामग्री देकर बोले चिंता मत करना जब तक हैं हम

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

तरबगंज,गोण्डा-
कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के चलते भूख से बिदक रहे कमजोर तबके व निराश्रित व जरुरतमंदों को राहत देने के लिए सामाजिक लोग आगे आए हैं। जो इनके घर जाकर खाद्यान्य सामग्री देकर ये बोले हैं कि चिंता मत करना खुशी हो या गम साथ रहेंगे हम।

बता दे कि समाजसेवी चंद्र शेखर दूबे, रोहित तिवारी, संजय तिवारी, राजाबाबू तिवारी, अंकुरपति तिवारी, मोहित पाण्डेय, शिवम तिवारी, पंकज शुक्ला, राज किशोर पाण्डेय द्वारा महामारी के संकट की इस घड़ी में जरूरतमन्दो के लिए आगे आकर हाथ बढ़ाया गया ओर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जरूरत मंद लोगों को फल, व कच्ची सब्जियां का वितरण किया गया ओर उन्हें घरों में रहने की सलाह दी गई ।

उक्त मौके पर समाजसेवी नवल किशोर पाण्डेय द्वारा बताया गया कि संकट की इस घड़ी में जरुरतमंद लोगों को भोजन व अन्य प्रकार की सहायता फोन पर भी पहुंचाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति हमें फोन पर संपर्क कर सकता है, जिन्हें भोजन, मेडिकल व अन्य जरुरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए व्हाट्सअप नम्बर 9871560498 भी जारी किए गए हैं। इस दौरान राजन पाण्डेय, राजा बाबू तिवारी, राम दिवाकर पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, मोनू चौबे सहित आदि लोग मौजूद थे।

About The Author: Swatantra Prabhat