स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, आमजन में गुस्सा ।

स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, आमजन में गुस्सा । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना जैसी वैश्विक विपदा से संघर्ष के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की शिकायतों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है । जिला चिकित्सालय चेतसिंह सहित कुछ सरकारी अस्पतालों की लापरवाही उम्मीदों पर भारी पड़ रही है । बुधवार को ऐसे कई

स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, आमजन में गुस्सा ।

वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )

भदोही। कोरोना जैसी वैश्विक विपदा से संघर्ष के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की शिकायतों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है । जिला चिकित्सालय चेतसिंह सहित कुछ सरकारी अस्पतालों की लापरवाही उम्मीदों पर भारी पड़ रही है । बुधवार को ऐसे कई मामले सामने आए जहां जिला चिकित्सालय चेतसिंह में आए भारी संख्या में मरीजों को फार्मासिस्ट डा0 एच0के0 त्रिपाठी ने डांट-फटकार कर वापस लौटा दिया। जिला चिकित्सालय चेतसिंह में चिकित्सकों के नहीं आने और इलाज के समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं होने से नाराज लोगों ने गुस्से का इजहार किया । वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी पहुंची जो प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी, लेकिन प्रसव पीडित महिलाओं को भी जिला चिकित्सालय से अविलंब वापस कर दिया गया । कुछ लोगों का आरोप रहा कि जिला चिकित्सालय में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। वही कुछ स्वास्थ्य कर्मी नजर भी आए तो उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया गया । लोगों ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस को लेकर बाहर से घर वापस लौटे लोग सशंकित और परेशान है । सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने का जहां दावा कर रही है । वहीं जिला चिकित्सालय सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है । दवाएं और संसाधन भी नहीं है । इसे लेकर शहरी और ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।

About The Author: Swatantra Prabhat