कैयरमऊ ग्रामप्रधान ने ग्रामसभा में कराया छिडकाव ।

कैयरमऊ ग्रामप्रधान ने ग्रामसभा में कराया छिडकाव । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। औराई क्षेत्र के कैयरमऊ में गुरूवार को कोरोना वायरस तथा अन्य किसी प्रकार के बीमारी न आये इसके बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। ग्राम प्रधान ने गाँव के लोगो को साफ सफाई के बारे में बताया कि हर

कैयरमऊ ग्रामप्रधान ने ग्रामसभा में कराया छिडकाव ।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। औराई क्षेत्र के कैयरमऊ में गुरूवार को कोरोना वायरस तथा अन्य किसी प्रकार के बीमारी न आये इसके बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। ग्राम प्रधान ने गाँव के लोगो को साफ सफाई के बारे में बताया कि हर 2 घंटे ,खाना खाने से पहले और शौच के बाद कम से कम 20 सेकण्ड तक साबुन पानी से हाथ आप स्वयं और परिवार के हर सदस्य जरूर धोये ,और अपने घर मे रहकर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के अपील के बारे में बताया कि आप स्वयं अपने परिवार तथा देश कि सुरक्षा के लिए अपने ही घर मे रहे और सिर्फ अपने ही घर मे रहे ,की मुहिम को आगे बढ़ाने का भी कार्य किये और साथ ही जो लोग बाहर से यानि दूसरे शहर से आ रहे है उनकी तुरन्त जाँच कराये यदि रिपोर्ट निगेटिव है तो भी कम से कम अपने ही घर पर उन्हे 15 दिन तक अलग एक कमरे मे ही रखा जाय। बचाव ही सुरक्षा है इस बात के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्य में अरविंद कुमार, आनंद कुमार अंकित कुमार, अमित कुमार, अवनीश कुमार आदि ने सहयोग किया।

About The Author: Swatantra Prabhat