कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है ।— डीएम

कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है ।— डीएम उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही ।उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का छिडकाव कराते रहे तथा सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर, छिडकने वाली मशीनें, कर्मचारियों आदि

कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है ।— डीएम

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही ।उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का छिडकाव कराते रहे तथा सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर, छिडकने वाली मशीनें, कर्मचारियों आदि की व्यवस्था पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी लेले जो विदेश या उस राज्य व जनपद से तो नही आया है जिस जनपद में कोरोना वायरस केस मिले है एक सूची बना ले तथा उनकी जांच भी कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जाते हैं। इसके बचाव के सरल उपाय हंै कि हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, खासतें और छींकते समय अपना नाक और मुंह को टिशु पेपर, नैपकिन या रुमाल से ढ़कें। इस्तेमाल किए टिशु को कूड़ेदान में ही फेंके। अगर खांसी या बुखार के लक्षण हांे, या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं। खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर और लक्षण समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। इसके लिए यह आवश्यक होगा कि सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूंके। बेवजह अपनी आंखें , नाक व मुंह न छुयें। छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। खांसी या बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर, लक्षण समाप्त होने तक सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं और लोगों के निकट संपर्क न करें तथा एक दूसरे से हाथ न मिलाये। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी राशन कार्ड धारकों को समय से राशन मिल जाये तथा निरीक्षण भी करते रहे कही कोई राशन का जमाखोरी न होेने पाये। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर ज्ञानप्रकाश, उप जिलाधिकारी भदोही, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी एवं सम्बन्धित चिकित्सगण उपस्थित रहे। 

About The Author: Swatantra Prabhat