‘प्रतिदिन ग्राम प्रधानों को फोन कर ली जाएगी बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी’-डीएम

अमेठी। 24 मार्च मंगलवार को कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से जनपद के 472 ग्राम प्रधानों को फोन कर उनकी ग्राम पंचायत में बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह

अमेठी।  24 मार्च मंगलवार को  कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से जनपद के 472 ग्राम प्रधानों को फोन कर उनकी ग्राम पंचायत में बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी ली गई।

          जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। जनपद स्तर पर भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर तत्काल उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।

About The Author: Swatantra Prabhat