कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर हाइपो क्लोराइट सोल्यूशन से (सैनिटाइजर) छिड़काव कराया जाये-डीएम

गोरखपुर। जिला प्रशासन नोबेल कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरी तरह से मुस्तैद है ।जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी व नगर निगम अधिकारी अजय राय के साथ अपने कार्यालय में आवश्यक बैठक कर दिशा निर्देश

गोरखपुर। जिला प्रशासन  नोबेल कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरी तरह से मुस्तैद है ।जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी व नगर निगम अधिकारी अजय राय के साथ अपने कार्यालय में आवश्यक बैठक कर दिशा निर्देश दिया,

कि सभी कार्यालयों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले जगहों रेलवे स्टेशन बस स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपो क्लोराइट सल्यूशन से (सैनिटाइजर) छिड़काव कर गोरखपुर वासियों को नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त रखा जाये। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशा  पर जनहित में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने हेतु रोकथाम बचाव के लिए सभी राजकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड कलेक्ट्रेट चौराहा सभी चौराहों व सभी थानों  गोलघर सहित मुख्य सड़क मार्गो एवं चौराहों पर हाइपो क्लोराइट का छिड़काव कराने का निर्देश जारी किया  है ।उसका हम अनुपालन करते हुए छिड़काव करा रहे हैं ।

छिड़काव  हेतु फायर ब्रिगेड और नगर निगम के टैंकर का भी उपयोग में लिया जा रहा  है। साथ ही माइक के माध्यम से लोगों को बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। टीम ने शहर के कई सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपो क्लोराइट सोल्यूशन का छिड़काव कराते हुए नालियों में दवा डलवाई छिड़काव के समय निरीक्षण हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट सुरेश राय व अपर नगर मजिस्ट्रेट अरुण सिंह को लगाया गया है। जो कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।   शहर का कोई जगह सैनिटाइजर होने से छूटने ना पाए कोरोना वायरस को देखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat