देशहित में करें जनता कर्फ्यू का पालन

पुलिस और व्यापारी नेताओं ने संयुक्त फ्लैग मार्च निकालकर की अपील खुटार शाहजहांपुर कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू के ऐलान के बाद शनिवार को पुलिस और व्यापारी नेताओं ने नगर के तिकुनिया चौराहे से लेकर

पुलिस और व्यापारी नेताओं ने संयुक्त फ्लैग मार्च निकालकर की अपील

 खुटार शाहजहांपुर कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू के ऐलान के बाद शनिवार को पुलिस और व्यापारी नेताओं ने नगर के तिकुनिया चौराहे से लेकर बंडा चौराहे तक फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की।

इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि देश हित में सभी लोग जनता कर्फ्यू का पालन करें और अपनी दुकानें बंद रखें अपने घरों से ना निकले। इस मौके पर सीओ पुवायां, थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष, गुरसेवक सिंह गोल्डी, व्यापार मंडल महामंत्री सत्यम शुक्ला, रोहित शुक्ला, डॉ प्रदीप शुक्ला, सत्यपाल गुप्ता, विनय मिश्रा एडवोकेट, सुधीर त्रिवेदी एडवोकेट, सभासद आशीष गुप्ता, तिकुनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat