गंभीर लक्षण होने पर तुरन्त जिला अस्पताल में करायें ईलाज – सीएमओ

गंभीर लक्षण होने पर तुरन्त जिला अस्पताल में करायें ईलाज – सीएमओ संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। पूरे देश में इस समय कोरोना को लेकर जागरूकता व सावधानी बरती जा रही है और जो लोग संक्रमित पाये जा रहे है उनको एडमिट किया जा रहा है। सरकार ने देश के कई जिलों में लाॅक डाऊन

गंभीर लक्षण होने पर तुरन्त जिला अस्पताल में करायें ईलाज – सीएमओ

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही। पूरे देश में इस समय कोरोना को लेकर जागरूकता व सावधानी बरती जा रही है और जो लोग संक्रमित पाये जा रहे है उनको एडमिट किया जा रहा है। सरकार ने देश के कई जिलों में लाॅक डाऊन भी कर दिया है। जिससे कोरोना के प्रभाव को फैलने से रोका जा सके।
सोमवार को भदोही जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सामान्य परिस्थियों में लोग स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों में ईलाज कराये जबकि गंभीर स्थिति जैसै सांस लेने में दिक्कत हो, सूखी खासी, तेज बुखार होने पर तुरन्त जिला अस्पताल में जाये जहां पर उनको 14 दिन के आइसोलेशन में रखकर ईलाज किया जायेगा। सीएमओ ने कहा कि यदि कोई लक्षण दिखने के वावजूद भी स्वेच्छा से हास्पिटल जाने को तैयार नही है तो हम उसे पुलिस की मदद लेकर उसे गिरफ्तार करके हास्पिटल ले जायेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat