‘मै रुका काम पर तुम्हारे लिए, तुम रुको घर पर हमारे लिए’- स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया संदेश

अमेठी। शुक्रवार को अमेठी सीएचसी के चीफ फार्मासिस्ट राम सागर पाठक, टीबी पर्यवेक्षक धीरज सिंह और लैब सहायक अनिल सिंह ने स्लोगन लिखे संदेश प्रदर्शित कर जन-जागरूकता का प्रयास किया। उनके द्वारा प्रदर्शित संदेश में लिखा था कि ‘मै रुका काम पर तुम्हारे लिए, तुम रुको घर पर हमारे लिए’ इसके माध्यम से इन स्वास्थ्य

अमेठी। शुक्रवार को अमेठी सीएचसी के चीफ फार्मासिस्ट राम सागर पाठक, टीबी पर्यवेक्षक धीरज सिंह और लैब सहायक अनिल सिंह ने स्लोगन लिखे संदेश प्रदर्शित कर जन-जागरूकता का प्रयास किया।

उनके द्वारा प्रदर्शित संदेश में लिखा था कि ‘मै रुका काम पर तुम्हारे लिए, तुम रुको घर पर हमारे लिए’ इसके माध्यम से इन स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जो कि 22 मार्च को देश ब्यापी जनता कर्फ्यू के लिए बहुत प्रभावी सिद्ध होगा।

About The Author: Swatantra Prabhat