प्रभारी निरीक्षक द्वारा शुरू कराया गया बैंक का कार्य।

मिर्जापुर।जिगना क्षेत्र अंतर्गत हरगढ़ बाजार स्थित इलाहाबाद बैक पर समूह की महिलाओ द्वारा खाता खोलने की बात को लेकर कहासुनी होने पर समूह की लगभग सैकड़ों महिलायेंं बैंंक के सामने आकर लगभग सुबह 08.30 बजे से इकट्ठा होकर बैक कर्मचारियों पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगींं। सूचना पर थाना प्रभारी जिगना मयहमराह मौके पर

मिर्जापुर।जिगना क्षेत्र अंतर्गत हरगढ़ बाजार स्थित इलाहाबाद बैक पर समूह की महिलाओ द्वारा खाता खोलने की बात को लेकर कहासुनी होने पर समूह की लगभग सैकड़ों महिलायेंं बैंंक के सामने आकर लगभग सुबह  08.30  बजे  से  इकट्ठा होकर बैक कर्मचारियों पर  दबाव बनाने की कोशिश करने लगींं।

सूचना पर थाना प्रभारी जिगना मयहमराह मौके पर पहुच कर शाखा प्रबंधक से पूछताछ की तो शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया की  इस बैक को जितना टारगेट दिया गया था ,उतना खाता खोल दिया गया है, शेष का खाता ग्रामीण बैक श्रीनिवास धाम,खैरा व गौरा में खोलने का प्रावधान है। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक जिगना द्वारा सभी महिलाओं को समझा बुझा कर मौके से हटा दिया गया और बैक का कार्य सुचारू रुप से शुरू करवाया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat