योगी सरकार की अनोखी पहल, डोर टू डोर पहुँचा स्वास्थ्य एम्बुलेंस

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का लगाया गया कैम्प बरसठी। विकाशखण्ड बरसठी के बेलौनाकला गाँव मे आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैकड़ो लोगो ने मुफ्त में जांच कराकर दवा लिया और कुछ लोग जो सर्दी खाँसी आने पर परेशान थे कि मुझे कोरोना जैसा बीमारी तो नही हो गई

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का लगाया गया कैम्प

बरसठी। विकाशखण्ड बरसठी के बेलौनाकला गाँव मे आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैकड़ो लोगो ने मुफ्त में जांच कराकर दवा लिया और कुछ लोग जो सर्दी खाँसी आने पर परेशान थे कि मुझे कोरोना जैसा बीमारी तो नही हो गई है डॉ राजेश बिंद ने बताया आप लोग परेशान न हो इस समय मौसम भी चेंज हुआ है इस कारण कुछ लोगो को सर्दी खासी जैसी बीमारी इस समय हुई है और यह सब सारे लक्षण कोरोना में पाए जाते है जिससे लोग काफी भयभीत हो जाते है, उन्होंने बताया कि जिसको भी खासी सल्दी जैसे लक्षण है वह ब्यक्ति एक दूसरे व्यक्ति से कम संपर्क रखे और अपने हाथों को एक दूसरे ब्यक्ति से न मिलाये और समय समय से लोग दवा ले

और इसको गंभीरता से लेते हुए लोग मास्क का सेवन करे ।इस सम्बंध में जब डॉक्टर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह पहल लगभग दो महीने से लागू हुई है और पूरे जिले में पांच गाड़ियां रन कर रही है और बरसठी ब्लॉक में एक गाड़ी जो हर गाँव मे टहल टहल कर लोगो को दवा देगी,और जिस गाँव मे एक बार देगी फिर उसी गांव में उसके बारह दिन बाद फिर से गाड़ी जायेगी।मौके पर ग्रामीणों में मौजूद मुन्ना सिंह राणा ,कृष्णाकांत, संजय, हरिश्चंद्र, सुधांशू,बिमल,अंकित, गोबिंद, गोपाल,आनंद,लक्ष्य सहित तमाम महिलाओं ने भी दवाओं को लिया और कहाँ यह योजना अभी तक हमे किसी भी सरकार में नही मिली थी ।

About The Author: Swatantra Prabhat