मृतक परिवार को मिले सरकारी सहयोग ,दोषियों की गिरप्तारी शीघ्र,:अश्वनी त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के मकरहट निवासी ऑटो चालक अनिल कुमार सिंह की सोमवार माड़र चौराहे पर पुरानी रंजिश को लेकर राड और धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसमे मृतज के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया । बुधवार

गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के मकरहट निवासी ऑटो चालक अनिल कुमार सिंह की सोमवार माड़र चौराहे पर पुरानी रंजिश को लेकर राड और धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसमे मृतज के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया । बुधवार को जैसे ही मामले की जानकारी आवास विकास उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अश्वनी त्रिपाठी को हुई

तो वह मृतक के घर मकरहट पहुँच कर परिजनों को ढांढस दिए। और आश्वासन दिए कि दुख की इस घड़ी में हम आप के साथ है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सरकार से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर मौजूद सीओ कम्पियरगंज को निर्देश दिए कि जो भी आरोपी हत्या में शामिल हैं उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाय, तथा तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा से कहा कि मृतक के परिजन को सरकार द्वारा जो भी सहायत मिल सके , और उसे दिलाने में सहयोग करेंइस दौरान दयाशंकर सिंह बृजेश सिंह गुड्डू उपाध्याय राकेश उपाध्याय महेंद्र सिंह रोहित शुक्ला रामशब्द सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat