पालिका कर्मियो ने चार छुट्टा अन्ना पशु पकड़ कर गौशाला मे भेजा ।

पालिका कर्मियो ने चार छुट्टा अन्ना पशु पकड़ कर गौशाला मे भेजा । उमेश दुबे( रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी वाले स्थानों पर अन्ना पशु दिखाई न दे के बाद पालिका प्रशासन आवारा घूम रहे अन्ना पशुओं को गौशाला भेजने के लिए रविवार धर पकड़

पालिका कर्मियो ने चार छुट्टा अन्ना पशु पकड़ कर गौशाला मे भेजा ।

उमेश दुबे( रिपोर्टर )

भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी वाले स्थानों पर अन्ना पशु दिखाई न दे के बाद पालिका प्रशासन आवारा घूम रहे अन्ना पशुओं को गौशाला भेजने के लिए रविवार धर पकड़ अभियान चलाया। जिसमे बडे मुश्किल से चार छुट्टा अन्ना पशु पालिका वाहन पर लादे जा सके।छुट्टा अन्ना पशु पकड़ने में कर्मियो का नेतृत्व सभासद गुलाम संजरी ने किया।सभासद ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन को पालिका गम्भीर है।अन्ना पशूओ को पकड़ने के लिए विशेष डेढ दर्जन कर्मियो को लगाया गया है ।जिससे अन्ना पशुओं को पकड़ कर के सुरक्षित गौशाला में छोड़ा जा सके ।

About The Author: Swatantra Prabhat