मास्क एवं सेनेटाइजर की जमाखोरी पर होगी सख्त कार्यवाही – डीएम

मास्क एवं सेनेटाइजर की जमाखोरी पर होगी सख्त कार्यवाही – डीएम उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ ) भदोही – विकास भवन सभागार में कोरोना वायरस रोग से बचाव, रोकथाम एवं निगरानी हेतु जिला स्तर पर आउट रिस्पॉन्स कमेटी की बैठक जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी

मास्क एवं सेनेटाइजर की जमाखोरी पर होगी सख्त कार्यवाही – डीएम

उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ )

भदोही – विकास भवन सभागार में कोरोना वायरस रोग से बचाव, रोकथाम एवं निगरानी हेतु जिला स्तर पर आउट रिस्पॉन्स कमेटी की बैठक जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करने एवं जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कोरोना वायरस से ग्रसित देशों से आए हुए लोगों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने का आह्वान किया साथ ही सूचनाओं को छुपाने एवं सहयोग न करने पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही।वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आम आदमी को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है केवल कोरोना के मरीज व उस मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर व चिकित्सा स्टाफ को ही मास्क पहनने की आवश्यकता है। आम आदमी को केवल सावधानियां व बचाव के उपाय को करने की आवश्यकता है। जबकि वही जनपद पर कोरोना रोग से निपटने हेतु की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए विदेशों से आए हुए यात्रियों की जानकारी साझा की तथा यह भी बताया कि अभी तक जनपद में किसी भी यात्री में कोरोना रोग के लक्षण नहीं पाए गए। सभी यात्री स्वस्थ हैं तथा होम आइसोलेशन में हैं। किसी भी तरह की भ्रांति से बचने की सलाह दी। तथा अधिकृत सूचनाओं के माध्यम से प्राप्त जानकारी पर जोर दिया। उन्होंने कोरोना रोग के लक्षण फैलने के माध्यम व उसके बचाव के तरीके को विस्तार से बताया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ संख्याधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक कुमार मिश्रा, एआरटीओ अरून कुमार, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

About The Author: Swatantra Prabhat