पशु आरोग्य मेले का हुआ आयेजन

गाय के दूध विदेशो में भी पूजनीय है,जिसको लेकर प्रदेश सरकार पशु आरोग्य मेले का आयोजन कर रही हैं- रमापति शास्त्री सनवाददात -प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर,गोण्डा-एक समय ऐसा होता था जब भारत से विदेशों में दूध भेजा जाता था वहां भारत के दूध को सर्वाधिक महत्व दिया जाता था।उसके पीछे का कारण यह था कि

गाय के दूध विदेशो में भी पूजनीय है,जिसको लेकर प्रदेश सरकार पशु आरोग्य मेले का आयोजन कर रही हैं- रमापति शास्त्री

सनवाददात -प्रमोद कुमार चौहान

मनकापुर,गोण्डा-
एक समय ऐसा होता था जब भारत से विदेशों में दूध भेजा जाता था वहां भारत के दूध को सर्वाधिक महत्व दिया जाता था।उसके पीछे का कारण यह था कि भारत में गाय पूजनीय हैं और विदेशी भी गाय के दूध को गौ माता का दूध कहते हुए सेवन करते थे लेकिन आज के दौर में गौ माता उपेक्षित होती जा रही हैं गौ माता की उपेक्षा ना हो इसके लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के मंडल, जिला तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर पशु आरोग्य मेला संचालित किया जा रहा है।और आवश्यकता पड़ने पर ग्रामसभा स्तर पर भी संचालित किया जाएगा।

उक्त विचार रविवार को मनकापुर विकासखंड के ग्राम दलीप पुरवा में मंडलीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला में आए हुए पशुपालकों को संबोधित करते हुए सूबे के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहीं संबोधन से पूर्व समाज कल्याण मंत्री ने गौ माता का पूजन करने के उपरांत मेले में लगे दवा स्टालों का अवलोकन किया इसके उपरांत समाज कल्याण मंत्री , मनकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और यूपी सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजित हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दलीप पुरवा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम क्लब के विज्ञान की छात्राओं ने महिला दिवस के अवसर पर आए हुए ग्रामीणों, पशुपालकों को करोना वायरस के विषय में जागरूक किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat