मुंशीगंज पुलिस ने गैर प्रान्त की अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त किए गिरफ्तार

अमेठी। जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस मीडिया सेल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन मार्च को मुंशीगंज थाने के उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह क्षेत्र मे थे और मुखबिर की सूचना पर शिवगंज नहर पुल के पास से 57 शीशी गैर-प्रान्त

अमेठी।  जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस मीडिया सेल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन मार्च को मुंशीगंज थाने के उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह क्षेत्र मे थे और मुखबिर की सूचना पर शिवगंज नहर पुल के पास से 57 शीशी गैर-प्रान्त की अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्तों को समय करीब 7:45 बजे रात मे पकड़ लिया।

              पुलिस के मुताबिक पूछताछ में एक ने अपना नाम राधेश्याम पुत्र स्व0 राम समुझ तथा दूसरे ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र खुईसा निवासी शिवगंज थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी बताया। जिनके कब्जे से हाथ में पकड़े हुए एक बोरी से कुल 38 शीशी गैर-प्रान्त की अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक पूछ-तांछ मे तीसरे ने अपना नाम राजन सिंह पुत्र इकबाल बहादुर सिंह नि0 पूरब दुवारा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी बताया जिसके कब्जे से एक झोले में कुल 18 शीशी गैर प्रान्त (अरूणचल प्रदेश) की अवैध शराब बरामद हुई।

              पुलिस ने मु0अ0सं0 66/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 67/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना मुंशीगंज मे दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही किया है।

              गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थाना मुंशीगंज से उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा, उ0नि0 शिवजनम यादव, उ0नि0 रणजीत सिंह, का0 अंकित सिंह, व म0का0 सुजाता मौर्या शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat