पुलिस ने बैंकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी मोतीगंज,गोण्डा-होली पर्व के समय बैंकों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इलाकाई पुलिस हुई सतर्क क्षेत्र के बैंकों पर पुलिस सघन चेकिंग व पूछताछ अभियान चला रही है। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र के बैंकों पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए सघन चेकिंग

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी

मोतीगंज,गोण्डा-
होली पर्व के समय बैंकों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इलाकाई पुलिस हुई सतर्क क्षेत्र के बैंकों पर पुलिस सघन चेकिंग व पूछताछ अभियान चला रही है।

मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र के बैंकों पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है कि रंग में भंग ना कर ना कर दे।

इसी क्रम में कहोवा चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब नेशनल बैंक कहोवा में पुलिस बल के साथ पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया उन्होंने बैंक पर मौजूद लोगों से सघन पूछताछ की उनके पास बुक तथा बैंक में लगे एटीएम मैं बढ़ती हुई भीड़ को देखकर लोगों से पूछताछ की ।

उन्होंने लोगों को हिदायत दिया कोई भी किसी अपरिचित व्यक्ति को अपना पिन कोड या एटीएम कार्ड ना दें उनके साथ धोखा हो सकता है इसके अलावा चौकी प्रभारी ने बैंक पर लगे अलार्म (हूटर) तथा अग्निशमन यंत्र को देखा चौकी प्रभारी द्वारा संदिग्ध लोगों के वाहनों के डिग्गीया खुला कर जांच पड़ताल की। उसके बाद चौकी प्रभारी प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कुदुंरखी व प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बीरेपुर ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों से पूछताछ की वहां भी हूटर व अग्निशमन यंत्र देखा। तथा बैंकों पर मौजूद लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी। चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह के साथ कांस्टेबल आकाश वर्मा व होमगार्ड शेषमणि शुक्ला मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat