संपूर्ण समाधान दिवस में आयी 28 शिकायतों मे 4 का निस्तारण

माधौगढ़ (जालौन) – एसडीएम व सीअो की अध्यक्षता माधौगढ़ तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे आला अधिकारियों के सामने 28 फरियादियों ने शिकायती पत्र दिये जिसमें 4 फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया अधिकारियों के समक्ष कृषि संबंधित समस्याएं , बिजली की समस्या , भूमि

माधौगढ़ (जालौन) – एसडीएम व सीअो की अध्यक्षता माधौगढ़ तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे आला अधिकारियों के सामने 28 फरियादियों ने शिकायती पत्र दिये जिसमें 4 फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया अधिकारियों के समक्ष कृषि संबंधित समस्याएं , बिजली की समस्या , भूमि विवादित समस्या ऐसी अन्य समस्याओं के शिकायती पत्र प्राप्त हुए कुछ दिन पूर्व ही वारिस व अोला वृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ

जिस संबन्ध ‌मे मुआवजा की मांग करते हुए आलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया व सरकार से इस प्रकार की आस लगायी है कि मुअावजा मिलने पर पीड़ित किसानों का दर्द तो हल्का हो ऐसी अन्य समस्याएं के शिकायती पत्र अधिकारियों को प्राप्त हुए एसडीएम सालिकराम ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करें व जिस फरियादी की समस्या का निस्तारण किया जाता है उसको पूर्णरूप से संतुष्ट करें इसी दौरान एसडीएम सालिकराम सीअो संजय कुमार शर्मा , तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति , इंस्पेक्टर जे०पी० पाल व पुलिस विभाग , राजस्व विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat