विद्युत चोरी करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी मोतीगंज,गोण्डा-विद्युत चोरी करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि विद्युत उपखंड अधिकारी धानेपुर प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा थाने में आकर 2 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी

मोतीगंज,गोण्डा-
विद्युत चोरी करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि विद्युत उपखंड अधिकारी धानेपुर प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा थाने में आकर 2 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है।

विद्युत उपखंड अधिकारी द्वारा दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के मतवरिया गांव निवासी धनीराम पुत्र गोमती व लक्ष्मण प्रसाद पुत्र रामधन पर विद्युत बिल बकाया था। विधुत बकाया राशि जमा न करने से दोनों लोगों के विद्युत लाइन चेकिंग के दौरान कर दी गई थी।

विद्युत चेकिंग के दौरान विद्युत कर्मी प्रवीर कुमार ( टी जी।।) व संविदा कर्मी लाइनमैन दुर्गेश शुक्ला आनंद कुमार वीरेंद्र वर्मा के साथ विद्युत चेकिंग के दौरान विद्युत बिल बकाया दार धनीराम वह लक्ष्मण प्रसाद काटी गई लाइन पुनः चोरी में जोड़कर विद्युत उपभोग करते पाए गए थे।

विद्युत उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा विद्युत चोरी करने को संज्ञेय अपराध मानते हुए विद्युत चोरी करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव को सौंपी गई है।

About The Author: Swatantra Prabhat