बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से हटाने का विरोध

प्रयागराज।बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय, सरोजिनी नायडू मार्ग, प्रयागराज से साक्षरता निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थानांतरित किये जाने के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रयागराज के बैनर तले जिला संयोजक अशोक कुमार कनौजिया के नेतृत्व में शिक्षकों कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद

‌‌‌प्रयागराज।‌बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय, सरोजिनी नायडू मार्ग,  प्रयागराज से साक्षरता निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थानांतरित किये जाने के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रयागराज के बैनर तले जिला संयोजक अशोक कुमार कनौजिया के नेतृत्व में शिक्षकों कर्मचारियों द्वारा  विरोध प्रदर्शन  किया गया । अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय संगम नगरी प्रयागराज की एक पहचान है और इस पहचान को सरकार द्वारा नष्ट करना संगम नगरी प्रयागराज की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करना है जिसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने आगे कहा की प्रयागराज की जनता इसके लिए वर्तमान सरकार को कभी माफ नहीं करेगी तथा समय आने पर सबक सिखाने का काम करेगी ।
‌     एमएलसी चुनाव प्रभारी श्री मिथिलेश मौर्य ‘मधुर’ ने कहा कि सरकार द्वारा संगम नगरी प्रयागराज की पहचान को एक-एक करके साजिश पूर्ण तरीके से नष्ट करना दुर्भाग्यपूर्ण है ।    इस विरोध प्रदर्शन में , सन्तलाल वर्मा,  कमल सिंह, अरुण कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, अशोक सिंह पटेल  युवराज, अजय सिंह, जय सिंह, सुधीर गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार, गिरीश तिवारी, राकेश कुमार यादव, अमृतलाल गुप्ता, कमलेश सिंह, हरिशंकर, दिनेश सिंह, वीरेंद्र कुमार, राजीव प्रताप सिंह, राजीव, अनुराग पाण्डेय, सत्यदेव दुबे,  रत्नेश सिंह, सुरेश यादव, आर० के० यादव, पुष्पराज सिंह, दिनेश सिंह,  जितेन्द्र कुमार शर्मा, शिवशरण यादव, रोहित सोनकर, पवन कुमार सिंह,  आदि हजारों शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat