नालियों में लगा गंदगी का अंबार सफाई कर्मी कर रहे मौज

रायबरेली /बछरावां विकासखंड के गांवो की नालियों में ज्यादा गंदगी होने के कारण नालियों का पानी खड़ंजा पर होने से खड़ंजा पर पानी भरा रहता है और नालियों में गंदगी का अंबार होने से नालियों का पानी नहीं निकल पाता है इसलिए गांवों में गंदगी से अनेकों तरह की बीमारियां उभर रही हैं लेकिन गांवों

रायबरेली /बछरावां

विकासखंड के गांवो की नालियों में ज्यादा गंदगी होने के कारण नालियों का पानी खड़ंजा पर होने से खड़ंजा पर पानी भरा रहता है और नालियों में गंदगी का अंबार होने से नालियों का पानी नहीं निकल पाता है इसलिए गांवों में गंदगी से अनेकों तरह की बीमारियां उभर रही हैं लेकिन गांवों में लगाए गए

सफाई कर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र के सफाई कर्मियों की पहुंच कुछ ज्यादा हो गई है इसलिए इस क्षेत्र के सफाई कर्मी नालियों की गंदगी सफाई नहीं करते हैं और यहां के सफाई कर्मी 15 या 20 दिन में किसी मजदूर को लाकर महीने में एक दो बार नालियों की सफाई करवा देते हैं

और इसी तरह प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन पर क्षेत्र के सफाई कर्मी दीमक की तरह धीरे धीरे स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं और यहां के कुछ सफाई कर्मी अपनी हाजिरी लगवा कर वापस घर को लौट जाते हैं क्योंकि इन पर जिले का कोई भी अधिकारी एक्शन नहीं ले रहा है

नहीं तो यहां पर गांवों की नालियों में गंदगी नहीं होती इसलिए यहां का हर सफाई कर्मी अपनी मनमानी ढंग से नौकरी कर रहे हैं और यहां का प्रशासन मौन धारण करे हुए बैठा है इसलिए बछरावां विकासखंड के सफाई कर्मी मौज करने से बाज नहीं आ रहे हैं

About The Author: Swatantra Prabhat