क्षेत्र में धधक रही शराब की भट्टियां प्रशासन को दे रही चुनौती

कच्ची शराब माफियाओं के इशारों पर नाच रहा आबकारी महकमा संवाददाता -शुशील कुमार दूबे इटियाथोक,गोण्डा-होली का त्यौहार नजदीक आते ही जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन चौकस दिख रहा है वहीं दूसरी तरफ अवैध कच्ची शराब की आपूर्ति के लिए कच्ची शराब भट्ठीयां भी जोर शोर से लगी हुई हैं। पूरा मामला इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र से

कच्ची शराब माफियाओं के इशारों पर नाच रहा आबकारी महकमा

संवाददाता -शुशील कुमार दूबे

इटियाथोक,गोण्डा-
होली का त्यौहार नजदीक आते ही जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन चौकस दिख रहा है वहीं दूसरी तरफ अवैध कच्ची शराब की आपूर्ति के लिए कच्ची शराब भट्ठीयां भी जोर शोर से लगी हुई हैं।
पूरा मामला इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र से संबंधित है।

क्षेत्र सहित जिले के आज अधिकतम युवाओं ने नशे का अपना शगल बना लिया है जो कि आज आलम यह हो गया है कि इन युवाओं द्वारा नशे के कारण शारीरिक आर्थिक सामाजिक तथा धार्मिक हानि को नजरअंदाज करते हुए सिगरेट बीड़ी गुटखा पान शराब भांग गांजा तथा कोरेक्स का सेवन करने के अलावा साइकिल की ट्यूब बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल तक ब्रेड में लगाकर बड़े शौक से खा रहे हैं।वहीं एक तरफ क्षेत्र में बढ़ रही कच्ची शराब बनाने का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है।

सबसे ज्यादा खतरनाक है कच्ची जहरीली शराब जो इंसानों को मौत की नींद सुला देने का काम करती है।प्रदेश में बीते वर्ष करीब हजारों लोग यही जहरीली शराब पीकर मौत के मुंह में चले गए परंतु यही कच्ची शराब बनाने का एक कुटीर धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है और संबंधित विभाग के जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं।

बताना चाहेंगे कि जनपद के कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत जगतापुर जुगराजपुर सर कांड स्थित पंडित पुरवा कोल्हुआ जैसे दर्जनों ग्राम पंचायतों में यह कच्ची शराब माफिया अपना धाक जमाए हुए हैं इन माफियाओं की शिकायत कई बार विभाग से लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार की गई परंतु जनपद में बैठे जिम्मेदारों की करतूत की वजह से यह माफिया कच्ची शराब बनाने का कुटीर धंधा बंद करने का नाम नहीं ले रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat