12 बड़े बिजली बिल बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –इटियाथोक पावर हाउस के अवर अभियंता पवन कुमार की अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के तारी परसोंहीया गांव में डिस्कनेक्शन कैंप लगाया। यहां पर बिल बकाया में 12 कनेक्शन काटे गए जबकि 9 मीटर फीड हुए और 3 नए मीटर स्थापित किए गए। विद्युत विभाग के टीम

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
इटियाथोक पावर हाउस के अवर अभियंता पवन कुमार की अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के तारी परसोंहीया गांव में डिस्कनेक्शन कैंप लगाया। यहां पर बिल बकाया में 12 कनेक्शन काटे गए जबकि 9 मीटर फीड हुए और 3 नए मीटर स्थापित किए गए।

विद्युत विभाग के टीम में इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र के जेई पवन कुमार सहित जियाउद्दीन टी. जी. टू. लाइनमैन महेश शुक्ला, अब्दुल वहाब, रमेश शुक्ला, आनंद पासवान, दिनेश शुक्ला, राम गोविंद तिवारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

वहीं स्थानीय पावर हाउस पर कैंप लगाकर आसान क़िस्त योजना के तहत 32 पंजीकरण किए गए जबकि कुल 69 उपभोक्ताओं ने बिल के रूप में लगभग ढाई लाख रुपए जमा किए।

About The Author: Swatantra Prabhat