लंबित कन्या सुमंगला योजना को तीन दिन में करें निस्तारित- जिलाधिकारी

भदोही। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत नोडल अधिकारियों के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा बैठक की गई। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर 675 तथा

भदोही। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत नोडल अधिकारियों के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा बैठक की गई। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर 675 तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर 2223 आवेदन लम्बित है।

खण्ड विकास अधिकारी, अभोली, औराई एवं डीघ के स्तर लम्बित आवेदनों पर कार्यवाही न किए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया गया कि तीन दिन के सभी लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

लम्बित आवेदन में उपजिलाधिकारी औराई- 85, उपजिलाधिकारी भदोही- 133, उपजिलाधिकारी- ज्ञानपुर- 32,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- 07, खण्ड विकास अधिकारी अभोली-781, खण्ड विकास अधिकारी औराई- 876, खण्ड विकास अधिकारी भदोही-65,खण्ड विकास अधिकारी डीघ-472, खण्ड विकास अधिकारी सुरियावा-29, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अभोली- 22,खण्ड शिक्षा अधिकारी,  औराई- 37, खण्ड शिक्षा अधिकारी, भदोही- 178, खण्ड शिक्षा अधिकारी, डीघ- 350 और खण्ड शिक्षा अधिकारी, सुरियावां के पास 88 मामले लंबित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, महेन्द्र यादव, एवं सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण व समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat